बिहार सृजन घोटाला : आईपीएस अधिकारी के एकाउंट में 25 लाख रुपये हुए ट्रांसफर

सीबीआई की जांच में हुआ खुलासा पटना : राज्य के चर्चित सृजन घोटाले की जांच का दायरा जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इसमें अधिकारी से लेकर सफेदपोश तक के नाम सामने आ रहे हैं. अब तक हुई इस घोटाले की जांच में एक आईपीएस अधिकारी का नाम स्पष्ट रूप से सामने आ गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 8:33 AM
सीबीआई की जांच में हुआ खुलासा
पटना : राज्य के चर्चित सृजन घोटाले की जांच का दायरा जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इसमें अधिकारी से लेकर सफेदपोश तक के नाम सामने आ रहे हैं. अब तक हुई इस घोटाले की जांच में एक आईपीएस अधिकारी का नाम स्पष्ट रूप से सामने आ गया है.
इस अधिकारी के बैंक खाते में सृजन के खाते से 25 लाख से ज्यादा रुपये ट्रांसफर होने का प्रमाण मिला है. ये रुपये एक बार में नहीं, बल्कि कई बार में ट्रांसफर किये गये हैं. हालांकि जांच पूरी होने के बाद यह राशि बढ़ भी सकती है. फिलहाल यह अधिकारी पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं.
इनका नाम सामने आने के बाद सीबीआई की विशेष टीम इनसे कभी भी पूछताछ कर सकती है. प्राप्त सूचना के अनुसार, इनसे पूछताछ करने के लिए जांच एजेंसी ने सभी संबंधित ठोस सबूत जमा कर लिये हैं. जब संबंधित आईपीएस अधिकारी भागलपुर में पदस्थापित थे, तब उनके काफी अच्छे ताल्लुकात सृजन संस्थान से थे. कई तरह के कार्यक्रमों में आने-जाने का सिलसिला लगातार बना रहता था.
यह भी सूचना मिली है कि जब वह पटना ट्रांसफर होकर आ गये थे, तो वह दोबारा भागलपुर जाने के लिए एप्रोच भी कई बार लगा चुके हैं. उन्हें भागलपुर वापस पदस्थापित करने के लिए एक एमएलसी के स्तर पर भी काफी बड़ी पैरवी की जा रही थी.
परंतु उनके बारे में जानकारी मिलने पर अाला अधिकारियों ने उनकी पोस्टिंग करने से साफ मना कर दिया. इसी बीच इनके सृजन घोटाले से जुड़े होने की बात सामने आ गयी. माना जा रहा है कि उनसे पैसे ट्रांसफर होने के बारे में कभी भी जवाब मांगा जा सकता है.
पैसे ट्रांसफर होने के स्पष्ट प्रमाण
गौरतलब है कि सृजन घोटाले में अब तक कई अधिकारियों और नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्होंने इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फायदा उठाया है. इसमें अधिकतर तत्कालीन डीएम हैं, जिनके हस्ताक्षर से सृजन संस्थान को चेक जारी किये गये थे. इन अधिकारियों से भी पूछताछ हो सकती है.
परंतु यह आईपीएस ऐसे पहले अधिकारी हैं, जिनके बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं. इनके अलावा कुछ नेताओं के भी सृजन से सीधे लाभ लेने के सबूत मिले हैं. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच चल रही है.