छठ पर्व : सहरसा-आनंद विहार के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

पटना : छठ पर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया है. छठ पूजा के बाद सहरसा व आनंद विहार टर्मिनल के बीच जनसाधारण स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 7:55 AM
पटना : छठ पर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया है. छठ पूजा के बाद सहरसा व आनंद विहार टर्मिनल के बीच जनसाधारण स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से आनदं विहार टर्मिनल के बीच 29 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को चलेगी.वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के बीच यह गाड़ी 30 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को चलेगी.