छठ के खरना को जाने का व छठ के पारण को आने का एयर टिकट सबसे सस्ता
पटना :छठ को लेकर पटना आने और उसके बाद पटना से जाने वालों की भीड़ का असर एयर टिकटों पर भी दिख रहा है. छठ के आसपास इसके मूल्य में दोगुनी से तिगुनी तक वृद्धि हो चुकी है. पटना आने वाले फ्लाइट के टिकट का मूल्य पा्ंच दिन पहले से आसमान छू रहा है जबकि […]
पटना :छठ को लेकर पटना आने और उसके बाद पटना से जाने वालों की भीड़ का असर एयर टिकटों पर भी दिख रहा है. छठ के आसपास इसके मूल्य में दोगुनी से तिगुनी तक वृद्धि हो चुकी है. पटना आने वाले फ्लाइट के टिकट का मूल्य पा्ंच दिन पहले से आसमान छू रहा है जबकि जाने वाले फ्लाइट के टिकट का मूल्य छठ के पांच दिन बाद तक ऊंचा है. इस दौरान सबसे ध्यान देने वाली बात है कि सामान्य ट्रेंड के उलट खरना व छठ को जाने का व छठ और पारण को पटना आने का टिकट बहुत सस्ता है. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत कई मार्ग में इसे देखा जा सकता है.
पटना आने का किराया- दिल्ली- मुंबई- हैदराबाद
21 अक्तूबर- 7281- 9036- 9819
22 अक्तूबर- 5863- 8984- 7804
23अक्तूबर- 6346 -8985- 8989
24 अक्तूबर- 7118- 8251- 8857
25 अक्तूबर- 5494 -7569 -7905
26 अक्तूबर -3501- 6224- 5047
पटना से जाने का किराया- दिल्ली -मुंबई – हैदराबाद
25 अक्तूबर -3500- 6310- 4428
26 अक्तूबर -3552- 6520 -4428
27 अक्तूबर- 5573- 9408- 6186
28 अक्तूबर- 8954 -12442- 10648
29 अक्तूबर -10752 -17145- 13324
30 अक्तूबर- 7188- 9616- 8944
