सरकारी अस्पतालों में 1068 लैब टेक्निशियन होंगे बहाल

सरकारी अस्पतालों में 1068 लैब टेक्निशियन की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है.

By RAKESH RANJAN | August 28, 2025 1:25 AM

एक सितंबर से ऑनलाइन आवेदन पत्र होंगे स्वीकार संवाददाता,पटना राज्य के सभी जिलों के जिला अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों, रेफरल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इन सरकारी अस्पतालों में 1068 लैब टेक्निशियन की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. सभी पदों पर नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इसके संबंध में विज्ञापन जारी किया गया है. विज्ञापन के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थियों से एक सितंबर से ऑनलाइन आवेदन पत्रों की मांग की गयी है. नियुक्ति के बाद इन लैब टेक्निशियनों को टीबी कार्यक्रम,फ्लूरोसिस,आयोडिन कार्यक्रम,वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम, कैंसर बचाव कार्यक्रम, ब्लडबैंक, आइडीएसपी सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनाती की जायेगी. जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है