स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में लक्ष्य से 106 फीसदी अधिक आवेदन मंजूर
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में इस साल लक्ष्य से 106 फीसदी अधिक आवेदन मंजूर किये गये हैं. इस योजना के तहत सत्र 2024-2025 में 85 हजार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए लोन देने का लक्ष्य रखा गया था.
– चालू सत्र में 85 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 99 हजार से अधिक आये थे आवेदन राजदेव पांडेय, पटना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में इस साल लक्ष्य से 106 फीसदी अधिक आवेदन मंजूर किये गये हैं. इस योजना के तहत सत्र 2024-2025 में 85 हजार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए लोन देने का लक्ष्य रखा गया था. इस लक्ष्य के विरुद्ध इस साल अभी तक रिकार्ड 90335 आवेदकों के आवेदन मंजूर किये जा चुके हैं. पिछले कुछ सालों के हिसाब से यह एक रिकार्ड मंजूरी है. यह आंकड़ा 31 मार्च 2025 तक का है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2025 तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये लोन लेने के लिए कुल 99357 विद्यार्थियों ने आवेदन दिये थे. इसमें विभिन्न वजहों के आधार पर 9022 आवेदकों के आवेदन खारिज कर दिये गये. शेष को मंजूरी देते हुए उनके केस लोन मंजूर कर दिये गये हैं. —-राज्य के टॉप जिले जहां लक्ष्य से अधिक लोन स्वीकृत किये गये—- जिला – लक्ष्य से अधिक मंजूरी ( प्रतिशत में ) वैशाली-152 पटना- 141 सुपौल- 141 मुजफ्फरपुर- 137 कैमूर- 129 बेगूसराइ- 124 शेखपुरा-123 नालंदा- 120 समस्तीपुर-118 पश्चिमी चंपारण- 117 जहानाबाद- 116 सीतामढ़ी-112 खगड़िया- 111 पूर्वी चंपारण- 109 सिवान-108 रोहतास-107 औरंगाबाद-106 बक्सर-105 राज्य के सबसे निचले पांच जिले, जहां अभी तक लक्ष्य से कुछ कम केस मंजूर हुए ( प्रतिशत में ) अरवल- 66 मधुबनी- 70 भागलपुर-77 पूर्णिया-82 सारण-83 नोट- इस खबर में प्रयुक्त आंकड़े अधिकृत सरकारी एजेंसी से लिये गये हैं. वर्जन::::: इस योजना के तहत अभी तक इस साल के लक्ष्य से 106 प्रतिशत अधिक लोन आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है. यह विभाग की प्राथमिकता में है. अपर मुख्य सचिव के मार्ग दर्शन में निरंतर इस योजना की समीक्षा की जा रही है. सत्र में दो माह रह गये हैं. इसमें अभी और तेजी लायी जायेगी. विभाग की मंशा है कि अधिक से अधिक कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दिलायी जा सके. नसीम अहमद, प्रभारी पदाधिकारी, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
