पटना : डीएम का निर्देश, मुहर्रम से पहले कर लिया जाये प्रतिमा विसर्जन

पटना : बिहार की राजधानी पटना के जिलाधिकारीडीएम ने दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन को लेकर निर्देश जारी किया है.जिसमेंकहा गया है कि मुहर्रम से पहले, यानी 30 सितंबरतक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पूरा कर लिया जाये. साथ ही पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य किया गया है. ... उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 7:12 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना के जिलाधिकारीडीएम ने दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन को लेकर निर्देश जारी किया है.जिसमेंकहा गया है कि मुहर्रम से पहले, यानी 30 सितंबरतक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पूरा कर लिया जाये. साथ ही पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य किया गया है.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार मुहर्रम से पहले प्रतिमा विसर्जन को लेकर आदेश जारी करकोलकाता हाई कोर्ट से फटकार खा चुकी है. पिछले महीने ममता बनर्जी की सरकार ने दुर्गा पूजा की समाप्ति के दिन, 30 सितंबर यानी दशमी को रात दस बजे के बाद मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि हाई कोर्ट ने 21 सितंबर को राज्‍य सरकार के आदेश को पलटते हुए पूजा के दौरान मुहर्रम समेत सभी दिन रात 12 बजे तक प्रतिमा विसर्जन करने की अनुमति दे दी.

ये भी पढ़ें… मुहर्रम के दिन विसर्जन के लिए पुलिस अनुमति जरूरी