पत्रकार हत्याकांड : तिहाड़ जेल से हुई पूर्व RJD सांसद की पेशी, अगली सुनवाई तीन को

पटना : दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पत्रकार हत्याकांड मामले में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई. मामले में चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में अब सुनवाई तीन अक्तूबर को होगी. पूर्व सांसद के अलावा मामले में अन्य आरोपितों में से लड्डन मियां को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2017 8:12 PM

पटना : दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पत्रकार हत्याकांड मामले में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई. मामले में चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में अब सुनवाई तीन अक्तूबर को होगी. पूर्व सांसद के अलावा मामले में अन्य आरोपितों में से लड्डन मियां को छोड़ कर सभी आरोपितों की भी कोर्ट में पेशी करायी गयी. सुनवाई के दौरान सीबीआइ के एपीपी एएच खान मौजूद थे. कोर्ट ने पूर्व सांसद से उनका नाम व पिता का नाम पूछते हुए कहा कि आपको कोई दिक्कत है, तो बताएं. इस पर पूर्व सांसद ने कहा कि अनलॉफुल कनफाइनमेंट में मुझे रखा गया है. इस पर न्यायालय ने कहा कि आप भरोसा रखें. पत्रकार हत्याकांड में सीबीआई सभी आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर चुकी है. दायर चार्जशीट में सीबीआई का कहना है कि खबर लिखने के कारण ही पत्रकार की हत्या की गयी थी. चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version