नीतीश सरकार पर तेजस्वी का तंज, कहा- बिहार के चूहों ने सरकारी शराब पीकर तटबंधों को काट दिया

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज ट्वीटकरनीतीश सरकार परजमकर हमला बोला है.सृजन घोटाला मामलेको लेकर तेजस्वी यादव नेट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमारपर निशाना साधते हुए लिखा है, आश्चर्यचकित नहीं होना अगर कल को नीतीश सरकार दावा करे कि सरकारी खजाने का हजारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 11:42 AM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज ट्वीटकरनीतीश सरकार परजमकर हमला बोला है.सृजन घोटाला मामलेको लेकर तेजस्वी यादव नेट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमारपर निशाना साधते हुए लिखा है, आश्चर्यचकित नहीं होना अगर कल को नीतीश सरकार दावा करे कि सरकारी खजाने का हजारों करोड़ चूहों ने सृजन में विसर्जित कर दिया. तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, बिहार के चूहों ने सरकारी शराब पीकर तटबंधों को काट दिया. जिससे बिहार में प्रलयकारी बाढ़ आयी. साथ ही लिखा है, नीतीश जी के सुशासनी घोटाले भी चूहों के नाम.

गौर हो कि बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि 19 जिलों की एक करोड़ 71 लाख की आबादी जिस बाढ़ से प्रभावित हुई है, उसमें सबसे बड़ी भूमिका चूहों की है. उन्होंने कहा, नदी के तटबंधों को तो इन्होंने ही तोड़ दिया है. बांध के भीतर भारी संख्या में चूहे अपना आशियाना बना लेते हैं और उसमें छेद कर पूरा का पूरा बांध ही कुतर डालते हैं.

जल संसाधन मंत्री के इस बयान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, बाढ़ की जवाबदेही चूहों की है, नीतीश की थोड़े है. नीतीश तो नैतिकता के नशे में मस्त और अंतरात्मा से वार्तालाप में व्यस्त हैं. ‘जय हो चूहा सरकार की’.