नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का एक दूसरे के प्रति है स्वाभाविक सम्मान : भाजपा

नयीदिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि बिहार में सत्तारुढ महागठबंधन ढहता नजर आ रहा है. पार्टी ने साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान है. भाजपा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 10:42 PM

नयीदिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि बिहार में सत्तारुढ महागठबंधन ढहता नजर आ रहा है. पार्टी ने साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान है. भाजपा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी निजी छवि को लगातार बनाकर रखा है लेकिन उनके सहयोगी दलों राजद और कांग्रेस के नेताओं के ‘भ्रष्ट और आपराधिक’ कारनामे उनके लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं.

भाजपा प्रवक्ता जीवी एल नरसिम्हा राव ने कहा, ‘बिहार में गठबंधन आंतरिक गतिरोधों से भरा हुआ है. प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के बीच एक दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान है लेकिन गठबंधन सहयोगियों के बीच खुले हमले एक बड़े मंथन का संकेत हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि गठबंधन ढहने के कगार पर है.

ये भी पढ़ें… जदयू नेता केसी त्यागी का छलका दर्द, कहा- भाजपा गठबंधन में हम ज्यादा सहज थे