आज बिहार में एक्टिव होगा मॉनसून, होगी बारिश

पटना : माॅनसून अगले 12 घंटे के अंदर बिहार में पूरी तरह से एक्टिव हो जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को दोनों चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया व किशनगंज में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना टाउन में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है. क्योंकि, माॅनसून के साथ बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 8:23 AM
पटना : माॅनसून अगले 12 घंटे के अंदर बिहार में पूरी तरह से एक्टिव हो जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को दोनों चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया व किशनगंज में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना टाउन में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
क्योंकि, माॅनसून के साथ बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर का क्षेत्र भी बना हुआ है, जो झारखंड, छत्तीसगढ़ होते हुए आगे निकलेगा. इसका भी असर पड़ने की संभावना है. बिहार में माॅनसून के बाद भी अधिकतर जिलों में ऊमस भरी गरमी है. रविवार को पटना का अधिकतम तापामन 36.4 डिग्री, गया का 37.1 डिग्री, भागलपुर का 36.4 डिग्री व पूर्णिया का 35.5 डिग्री रहा. सुबह से तीखी धूप व धूल भरी आंधी से लोग दिन भर परेशान रहे. दोपहर में धूल भरी आंधी के कारण सड़कों पर चलना में हो रही थी.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी पटना में लगातार बारिश की उम्मीद कम है, लेकिन सोमवार को बारिश होने की संभावना काफी अधिक है.