राष्ट्रपति से जिले के 10 स्कूली बच्चों ने की मुलाकात

रक्षा बंधन के अवसर पर शनिवार को पटना के विभिन्न स्कूलों के 10 बच्चों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की.

By DURGESH KUMAR | August 9, 2025 10:17 PM

संवाददाता, पटना

रक्षा बंधन के अवसर पर शनिवार को पटना के विभिन्न स्कूलों के 10 बच्चों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति के साथ बच्चों के साथ हुई मुलाकात में राष्ट्रीय एकता को लेकर परिचर्चा आयोजित की गयी. इस परिचर्चा में देश के अन्य राज्यों के स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. बच्चों के साथ उनके साथ के दो नोडल शिक्षक किरण कुमारी और निशु कुमारी भी मौजूद रहीं. राष्ट्रपति से मिलने से पहले बच्चों ने राष्ट्रपति भवन के मुख्य द्वार के पास अपने-अपने ग्रुप के साथ फोटो खिचवायी. इसके बाद अलग राज्यों से आये बच्चों को राष्ट्रपति भवन में प्रवेश कराया गया. इस दौरान किसी बच्चे और शिक्षक को मोबाइल राष्ट्रपति भवन के अंदर ले जाना वर्जित रखा गया. राष्ट्रपति के साथ चर्चा कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर, पटना की 10 वीं कक्षा की छात्रा नंदनी कुमारी, राधिका मंडल, सुहानी कुमारी, मुस्कान कुमारी, 12 वीं की सृजा कुमारी, महादेवा उच्च माध्यमिक विद्यालय, खुशरुपुर, पटना के 9वीं कक्षा के छात्र रोहित कुमार, रजनीश कुमार, प्रिया कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय 9वीं कक्षा की छात्रा निशा कुमारी और सृष्टि कुमारी शामिल रही. ये बच्चे दिल्ली से पटना 11 अगस्त को वापस आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है