पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 10 लाख की ठगी

साइबर बदमाशों ने परसा इलाके की रहने वाली एक महिला को ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया और करीब 10 लाख रुपये की ठगी कर ली.

By KUMAR PRABHAT | November 12, 2025 11:46 PM

संवाददाता, पटना साइबर बदमाशों ने परसा इलाके की रहने वाली एक महिला को ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया और करीब 10 लाख रुपये की ठगी कर ली. महिला ने फेसबुक पर पार्ट टाइम जॉब का विज्ञापन देखा. इसके बाद संपर्क किया तो बदमाशों ने उन्हें कई टेलीग्राम पर बने ग्रुप से जोड़ दिया. इसके बाद उन्हें टास्क सौंपा. उन्हें गूगल पर होटलों को फाइव स्टार रेटिंग करने का काम सौंपा गया. उन्होंने उस टास्क को पूरा किया तो मुनाफा स्वरूप कुछ पैसा दिया गया. इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें पैसा निवेश करने की जानकारी दी गयी और काफी मुनाफा होने की बातें कही गयी. महिला उनके झांसे में आ गयी और धीरे-धीरे कर करीब 10 लाख रुपया निवेश कर दिया. उनसे अलग-अलग अकाउंट में पैसे मंगवाये गये और सारा पैसा गबन कर गये. इस संबंध में महिला ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. लेकिन इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी प्रकार, परसा इलाके के ही रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से साइबर बदमाशों ने करीब दो लाख रुपये की निकासी कर ली. उन्हें बदमाशों ने एक लिंक भेजा और उसे क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक हो गया. इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड खाते से रकम की निकासी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है