पीपीयू के 10 कॉलेजों को मिले स्थायी प्राचार्य
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने लॉटरी के माध्यम से 10 कॉलेजों में स्थायी प्राचार्यों को कॉलेज आवंटित कर दिया है
– लॉटरी से कॉलेजों का हुआ आवंटन
-, एएन कॉलेज में प्रो रेखा तो बीडी कॉलेज में प्रो रत्ना अमृत बनीं प्राचार्यासंवाददाता, पटनापाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने लॉटरी के माध्यम से 10 कॉलेजों में स्थायी प्राचार्यों को कॉलेज आवंटित कर दिया है. बुधवार को लॉटरी निकाली गयी. लॉटरी पीपीयू के चतुर्थवर्गीय कर्मी ने निकाली. सबसे पहली लॉटरी अल्फाबेट और स्पॉज के आधार पर निकाली गयी है. इसमें दो कॉलेज एएन कॉलेज और बीडी कॉलेज शामिल थे. इसके लिए दो उम्मीदवार थीं. एएन कॉलेज के लिए पहली लॉटरी निकाली गयी, जिसमें बीडी कॉलेज की शिक्षिका प्रो रेखा रानी का नाम एएन कॉलेज के लिए निकला. वहीं, दूसरी उम्मीदवार का स्वत: एएन कॉलेज की शिक्षिका प्रो रत्ना अमृत को बीडी कॉलेज आवंटित हो गया. इसके बाद अन्य कॉलेजों के लिए एक-एक लॉटरी निकाली गयी. हालांकि कुछ चयनित प्राचार्यों ने मेडिकल ग्राउंड को हटाये जाने का शुरू में विरोध किया. हालांकि बाद में पूरी पारदर्शिता से लॉटरी निकाल कर कॉलेज आवंटित कर अधिसूचना जारी कर दी गयी. लॉटरी पीपीयू के कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में निकाली गयी. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एनके झा, कुलाधिपति के नामित सदस्य प्रो माधुरिमा मिश्र, सीनेट सदस्य सह एमएलसी नीरज कुमार और विवि के डीन प्रो राजीव रंजन, ओएसडी डॉ शोला चंद्रा मौजूद थे. लॉटरी प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करायी गयी.
कोट : पारदर्शी तरीके से हुआ आवंटन
राजभवन के निर्देशानुसार लॉटरी प्रक्रिया से पीपीयू के 10 अंगीभूत कॉलेजों में प्राचार्यों को कॉलेज आवंटित कर दिया गया है. कॉलेज आवंटन पारदर्शी तरीके से किया गया. इसमें कुलाधिपति के नामित सदस्य, एमएलसी और कमेटी के समक्ष लॉटरी निकाली गयी. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. तीन महीने के अंदर चयनित प्राचार्यों को कॉलेज आवंटन करना है.
– प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह, कुलपति, पीपीयूचयनित प्राचार्यों के नाम और कॉलेज
नाम:कॉलेज
1.प्रो रेखा रानी : एएन कॉलेज, पटना2.प्रो रत्ना अमृत : बीडी कॉलेज, पटना
3.प्रो श्यामदेव पासवान : बीएस कॉलेज, दानापुर4.प्रो विजय लक्ष्मी : गंगा देवी महिला महाविद्यालय, पटना
5.प्रो दिवाकर प्रसाद : रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज, पटना6.डॉ अखिलेश कुमार : मालतीधारी कॉलेज, नौबतपुर
7.प्रो सुनीता रॉय : एमएम कॉलेज, विक्रम, पटना8.प्रो सुनीता सिन्हा : नालंदा कॉलेज, बिहार शरीफ
9.प्रो दिवांशु कुमार : किसान कॉलेज, सोहसराय, बिहारशरीफ10.डॉ आनंद प्रसाद गुप्ता : गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, राजगीर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
