1.8 लाख सीएपीएफ जवान वोटों की सुरक्षा में होंगे तैनात

बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बिहार पुलिस की अधिकारी- जवानों के अलावा बड़ी संख्या में केंद्रीय सशस्त्र बल तैनात किया जा रहा है.

By RAKESH RANJAN | October 10, 2025 1:41 AM

संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बिहार पुलिस की अधिकारी- जवानों के अलावा बड़ी संख्या में केंद्रीय सशस्त्र बल तैनात किया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने बिहार के लिए केंद्रीय सशत्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक दर्जन बटालियन भेजने को मंजूरी दे दी है. वहीं चुनाव आयोग ने 38 पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए गृह विभाग ने गृह मंत्रालय से 250 बटालियन (वाहिनी) की मांग की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के केंद्र सरकार ने करीब 214 बटालियन तैनात करने की मंजूरी दे दी है. इसमें 65 से अधिक केंद्रीय सशत्र पुलिस बल की बटालियन बिहार में आमद कराकर गश्त, पेट्रोलिंग आदि जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. एक बटालियन में 880 से 900 अफसर और जवान होते हैं. इस तरह बिहार में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के एक लाख 90 हजार जवानों की सुरक्षा में चुनाव संपन्न होंगे. चुनाव दो चरणों में होने के कारण फोर्स अधिक तैनात करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है