Patna News : एम्स-अनीसाबाद एलिवेटेड रोड के लिए 1.53 एकड़ जमीन होगी अधिगृहीत, हटेगा अतिक्रमण

डीएम ने एम्स-अनिसाबाद एलिवेटेड रोड, नत्थुपुर-भुसौला फोरलेन व निर्माणाधीन एम्स-खगौल लख नाले का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि एम्स-अनीसाबाद एलिवेटेड रोड के लिए 1.53 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा.

By SANJAY KUMAR SING | April 10, 2025 1:36 AM

संवाददाता, पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने एम्स-अनिसाबाद एलिवेटेड कॉरिडोर, नत्थुपुर-भुसौला फोरलेन व निर्माणाधीन एम्स-फुलवारीशरीफ-वाल्मी-खगौल लख नाले का निरीक्षण किया. उन्होंने अनिसाबाद मोड़, बोचाचक, नोहसा, एम्स गोलंबर व भुसौला-दानापुर में पहुंच कर वस्तुस्थिति देखी. उन्होंने कहा कि एम्स-अनीसाबाद एलिवेटेड रोड के लिए पांच मौजाें में 1.53 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. डीएम ने स्थानीय लोगों से भी फीडबैक लिया. उन्होंने अधिकारियों को एलाइनमेंट में पड़नेवाले अतिक्रमण को हटाने,भू-अर्जन करने व एलाइनमेंट में आनेवाले स्ट्रक्चर का स्थानांतरण करने की बात कही.नत्थुपुर से भुसौला-दानापुर तक फोरलेन निर्माण के लिए जमीन का मुआवजा भुगतान के लिए 632.93 करोड़ के आवंटन की मांग करने के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया. बुडको के कार्यपालक अभियंता को एम्स-फुलवारीशरीफ-वाल्मी-खगौल लख नाले का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने को कहा गया.

एम्स-नेवापथ का चौड़ीकरण होगा

डीएम ने कहा कि एम्स गोलंबर-जानीपुर-पईनापुर-नेवापथ (पटना रिंग रोड तक) लगभग 10.5 किमी सड़क के दो लेन का चौड़ीकरण होगा. इसके लिए पथ प्रमंडल पटना पश्चिम के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है.पटना रिंग रोड से कनेक्टिविटी होने से फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर, नौबतपुर सहित पटना पश्चिमी क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी.उन्होंने एनएच 30-84 पटना-बक्सर एनएच परियोजना के लिए भी स्थल निरीक्षण किया. मौजा नत्थुपुर से भुसौला-दानापुर तक फोरलेन का निर्माण किया जाना है. इसके लिए आठ मौजा में लगभग 113.67 एकड़ रकबा की भूमि अर्जित है. उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार भू-अर्जन करने तथा आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है