profilePicture

विधानसभा चुनाव 2025: चिराग पासवान इस बार आरक्षित सीट से नहीं बल्कि…इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!  

विधानसभा चुनाव 2025: सांसद अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान ने हमेशा कहा है कि बिहार उनकी राजनीति का केंद्र रहा है. बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता है. चिराग पासवान हर समाज के नेता हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सामान्य सीट पर हम लोग सर्वे करा रहे हैं कि चिराग पासवान कहां से चुनाव लड़ेंगे.

By Rani | June 3, 2025 3:10 PM
an image

विधानसभा चुनाव 2025: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में किस सीट से लड़ेंगे इसको लेकर पार्टी की तरफ से सर्वे शुरू हो गया है. इसकी जानकारी मंगलवार (03 जून, 2025) को सांसद अरुण भारती ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. आज वह दिल्ली से पटना लौटे और फिर भागलपुर के लिए रवाना हो गए. सांसद ने कहा कि चिराग पासवान ने हमेशा कहा है कि बिहार उनकी राजनीति का केंद्र है. बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सामान्य सीट पर हम लोग सर्वे करा रहे हैं कि चिराग पासवान कहां से चुनाव लड़ेंगे.

चिराग पासवान हर समाज के नेता: अरुण भारती

उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने और पूरे प्रदेश की जनता ने कहा है कि चिराग पासवान को बिहार में आकर ही काम करना चाहिए. चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. हम लोगों ने बैठक में फैसला लिया है कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ें और चिराग पासवान किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ें. चिराग हर समाज के नेता हैं, इसलिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की वजह किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

200 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य

सांसद अरुण भारती ने कहा कि हम एनडीए में पांच दल पूरी तरह एकजुट हैं. हमारा लक्ष्य 200 से ज्यादा सीट जीतने का है. उस लक्ष्य को हम लोग पूरा करेंगे. वहीं दूसरी ओर पटना हवाई अड्डा पर नए टर्मिनल का शुभारंभ को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री और हमारे नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में जिस तरह से भारत विकसित हो रहा है उसी तरह बिहार भी विकसित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की बढ़ी टेंशन, मंत्री अशोक चौधरी ने कहा- माफी मांगें वरना…

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version