Patna Traffic Update: शपथ समारोह से पहले गांधी मैदान की ओर नो-एंट्री, सुबह 8–3 बजे तक कई रूट बंद
Patna Traffic Update: पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले सोमवार को शहर का ट्रैफिक पैटर्न बदल जाएगा. अगर आप 20 नवंबर को पटना में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो थोड़ा संभलकर निकलें, क्योंकि सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांधी मैदान जाने वाले लगभग सभी रास्ते बंद रहेंगे.
Patna Traffic Update: शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. शहर के प्रमुख रास्तों पर भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी. कई रूट पूरी तरह बंद होंगे, जबकि कुछ पर केवल आपातकालीन सेवाओं को अनुमति मिलेगी. आइए जानते हैं किस सड़क पर क्या बंद रहेगा और किन रास्तों का उपयोग करना होगा.
ये मुख्य रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे
पटना के गांधी मैदान में होने वाले वीआईपी कार्यक्रम को लेकर सोमवार सुबह से ही ट्रैफिक में बड़ा बदलाव दिखेगा. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी दिशा से गांधी मैदान की ओर आने वाली आम जनता और व्यावसायिक वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी. यह व्यवस्था सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगी.
भट्टाचार्या चौराहा से फ्रेजर रोड की उत्तरी दिशा, एसपी वर्मा रोड, बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, अशोक राजपथ और कृष्णा घाट से लेकर पश्चिम गंगा पथ की ओर जाने वाले कई हिस्से पूरी तरह ब्लॉक रहेंगे. डाकबंगला चौराहा से आने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला होते हुए भट्टाचार्या मोड़ से आगे डायवर्ट किया जाएगा और उन्हें गांधी मैदान की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.
दूसरी ओर, जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क तक का पूरा मार्ग सुरक्षित जोन घोषित किया गया है. यह रास्ता केवल आपातकालीन स्थिति में उपयोग किया जाएगा. बेली रोड से आने वाले रिक्शा, टेंपो और छोटे वाहनों को आयकर गोलंबर से पटेल पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा. बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए जाएंगे.
कहां होगी पार्किंग की व्यवस्था?
समारोह में आने वाले आम लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. अशोक राजपथ में डबल डेकर ब्रिज के नीचे या कारगिल चौक के पहले गाड़ी लगा सकते हैं. मौर्या लोक में स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में भी 96 वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था है. वीर चंद पटेल पथ के सर्विस लेन में करीब 200 वाहन लगाए जा सकते हैं. बांस घाट वाले रोड में भी 100 वाहन लग सकते हैं. मिलर हाई स्कूल में आम जनों के लिए वाहन पड़ाव की व्यवस्था की गई है. पटना कॉलेज या साइंस कॉलेज में भी गाड़ी लगा सकते हैं.
शहर में मेडिकल इमरजेंसी को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. सभी सरकारी अस्पतालों एनएमसीएच, पीएमसीएच, आईजीआईएमएस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही तारा अस्पताल और रूपन अस्पताल में भी अतिरिक्त डॉक्टर्स और एंबुलेंस तैयार रहेंगे.
गांधी मैदान में पहुंचने के लिए नया रूट भी बनाया गया है. गेट नंबर 5 से एंट्री शुरू होगी जो चिल्ड्रेन पार्क होते हुए आयुक्त कार्यालय के सामने तक जाएगी, फिर दाहिने मोड़ लेते हुए गंगा पथ की ओर निकास होगा. बैंक रोड जाने वालों के लिए व्यवस्था अलग है उन्हें गेट नंबर 4 से चिल्ड्रेन पार्क होकर एसबीआई के सामने वाले मार्ग से ले जाया जाएगा.
फ्लाइट पकड़ने वालों के लिए भी प्रशासन की खास अपील है कि वे इस दिन वैकल्पिक रूट जनदेव पथ, बेली रोड और पटेल पथ का उपयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो. वहीं, रामगुलाम चौक से एक्जीविशन रोड होते हुए एसपी वर्मा रोड पर निजी वाहनों की आवाजाही सामान्य रहेगी.
किस गेट से किसकी एंट्री होगी?
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथियों का आगमन एक नंबर गेट से होगा. इस गेट से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राज्यपाल, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगे. अन्य वीआईपी चार नंबर गेट से प्रवेश करेंगे. आम लोग 5, 6, 7, 8, 9 और 10 नंबर गेट से गांधी मैदान जा सकेंगे. मीडियाकर्मियों का प्रवेश 11 नंबर गेट से होगा. आवश्यकतानुसार कोई सूचना जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) या डायल 112 पर दी जा सकती है.
Also Read: Patna Metro Update: फरवरी से खेमनीचक-मलाही पकड़ी कॉरिडोर पर दौड़ेगी मेट्रो, रूट 6.5 किमी बढ़ेगा
