पटना STF ने ‘पवन सिंह’ को पूर्णिया से किया गिरफ्तार, देसी कार्बाइन-पिस्टल व कारतूस बरामद

पूर्णिया पुलिस और पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार का इनामी पवन सिंह को जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 1:25 PM

पटना: पूर्णिया पुलिस और पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम की संयुक्त कार्रवाई में वर्षों से फरार 25 हजार का इनामी पवन सिंह को जिले के टीकापट्टी थाना अंतर्गत सपहा गांव स्थित उसके घर से दबोच लिया गया. पुलिस टीम ने पवन सिंह के साथ उसके सहयोगी कटिहार के सेमापुर के धीरज कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया है.

देसी कार्बाइन व पिस्टल बरामद

पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कार्बाइन, एक देसी पिस्टल व 30 जिंदा कारतूस बरामद की है. पवन सिंह की गिरफ्तारी पूर्णिया पुलिस की लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. मामले के बारे में शनिवार को एसपी आमिर जावेद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फरार इनामी अपराधी पवन सिंह अपने गांव सपहा आया हुआ है. सूचना के सत्यापन के बाद धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित कर आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी.

एक साल से फरार चल रहा था पवन

पुलिस ने बताया कि स्पेशल टीम ने सपहा गांव पहुंच कर पवन सिंह के घर की घेराबंदी कर रही थी. पुलिस की घेराबंदी देख कर घर के पीछे से दो अपराधी अपने हाथों में हथियार लेकर भागने लगा. भागते दोनों अपराधियों को पुलिस बलों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ाये अपराधियों में एक पवन सिंह एवं दूसरा धीरज यादव था.

रेलवे में कांस्टेबल था पवन सिंह

एसपी ने बताया कि पवन सिंह विगत एक वर्ष से फरार चल रहा था. वह पहले रेलवे में कांस्टेबल था. जहां से भाग कर अपराध जगत में आ गया. पवन सिंह के अपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध कटिहार के कुरसेला व टीकापट्टी थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. पवन सिंह का पूर्णिया व मधेपुरा के अलावा कटिहार जिले में भी दहशत था. उसपर 25 हजार का इनाम था.

Next Article

Exit mobile version