profilePicture

बिहार: पटना में अटल पथ और गंगा पथ पर खुलेआम ठांय-ठांय, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस कर रही तलाश, जानें पूरा मामला

राजधानी पटना के अटल पथ और गंगा पथ पर खुलेआम फायरिंग और गाड़ी में शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2023 5:24 PM
an image

बिहार पुलिस हर्ष फायरिंग को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व अपने शौक और दिखावे के लिए खुलेआम हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. ऐसा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो से तीन लड़के अटल पथ और गंगा पथ पर एसयूवी के सनरूफ को खोलकर हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही, गाड़ी में शराब की बोतल भी रखी दिख रही है. युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका वीडियो पोस्ट भी किया है. हथियार के साथ दिख रहा युवक मुसल्लहपुर का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लड़कों की तलाश में जुट गई है.

गाड़ी में शराब पी रहे थे युवक

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक एसयूवी में कुछ लड़के बैठे हुए हैं और एसयूवी अटल पथ होते हुए गंगा पथ जाती है. पीछे बैठा लड़का शराब का पैग बना रहा है. वहीं, चालक की सीट की ठीक बगल में बैठा युवक सनरुफ खोल पिस्टल निकालता है और तीन राउंड फायरिंग करता है. गाड़ी में सवार लड़के पहली बार अटल पथ पर फायरिंग करते हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में कुछ लड़के गंगा पथ पर फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. एक अन्य वीडियो में वही लड़का किसी अपार्टमेंट की छत पर हवाई फायरिंग कर रहा है. ये सभी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Also Read: बिहार: पटना की सड़कों पर मचा है बवाल, जानें क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं शिक्षक अभ्यर्थी
हर्ष फायरिंग पररोकथाम के लिए नयी एसओपी जारी

अब शहर या गांवों में होने वाले किसी भी सार्वजनिक आयोजन से पहले आयोजकों को निर्धारित घोषणा पत्र में संबंधित थाने को इसकी सूचना देनी होगी. इस प्रपत्र में आयोजन में भाग लेने निजी शस्त्रधारक सहित अन्य की अनुमानित संख्या, संबंधित आयोजनकर्ता का पूरा नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि बताना होगा. मैरेज हॉल व कम्यूनिटी सेंटर के संचालक आयोजकों को यह प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित करेंगे. हर्ष फायरिंग के बढ़ते मामलों की रोकथाम को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की है.

संबंधित खबर

SIR Row Bihar: SIR विवाद पर नित्यानंद राय का वार,क्या महागठबंधन फर्जी वोटरों से चुनाव जीतना चाहता है?

ED Raid in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर ED की रेड, राष्ट्रपति कर चुकी हैं पुरस्कृत

Bihar News: झंझारपुर में शहीद रामफल मंडल पर होगा ‘मेगा शो’, पचपनिया समाज को साधने की जेडीयू रणनीति

Bihar SIR: एक मकान, 269 वोटर… मुजफ्फरपुर की मतदाता सूची में चौंकाने वाला खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version