पटना गोलीकांड: पुलिस छावनी में बदला जेठुली गांव, दूसरे दिन भी बिगड़े हालात, पुलिस पर हमला

पटना गोलीकांड: फतुहा का जेठुली गांव सोमवार को भी पुलिस छावनी में बदला रहा. दूसरे दिन भी हालात बिगड़े हुए हैं. वहीं पुलिस के ऊपर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया. लोग अपने घरों में सहमे हुए हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2023 12:06 PM

Patna Firing News: पटना के फतुहा अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में रविवार को हुए विवाद में हुई गोलीबारी और आगजनी के बाद अब सोमवार यानी दूसरे दिन भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. सोमवार को भी उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर आकर हंगामा किया. वहीं ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर भी उतरा है.

जेठुली गांव की स्थिति तनावपूर्ण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को भी जेठुली गांव की स्थिति तनावपूर्ण रही. लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को गोलीकांड के बाद उग्र ग्रामीणों ने मुखिया के घर और मैरिज हॉल को आग के हवाले कर दिया था. वहीं सोमवार को भी आरोपित के ठिकानों में आग लगायी गयी. वहीं पुलिस बलों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया.

पुलिस छावनी में तब्दील गांव

बता दें कि जेठुली गांव अभी पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है.भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. वहीं पुलिस लगातार गांव के लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील कर रही है. इस दौरान उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.

जेठुली गोलीकांड के बाद सूबे की सियासत भी गरम

इधर जेठुली गोलीकांड के बाद सूबे की सियासत भी गरमा गयी है. भाजपा ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है. बता दें कि रविवार को दो लोगों के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर मामूली विवाद छिड़ा था. विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी. इस घटना में दो लोगों की मौत गोली लगने से हो गयी. जबकि 3 लोग जख्मी हैं.

Also Read: पटना फायरिंग आखों देखी: रायफल, पिस्टल और कट्टे से अपराधी बरसा रहे थे गोलियां…, बेकसूरों की ही गयी जान
गोलीकांड से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाई आग

बता दें कि गोलीकांड से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपित के घर और मैरिज हॉल को आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने किसी तरह जद्दोजहद के बाद आग की लपटों से बचाकर घर की महिलाओं व अन्य सदस्यों को बाहर निकाला था. वहीं गुस्साए लोगों ने वाहनों को भी फूंक दिया था.

Next Article

Exit mobile version