पटना में अपराधी बेखौफ, 48 घंटे के अंदर दो लोगों को मारी गोली, पुलिस कर रही जांच

पटना से सटे बिहटा में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पिछले 48 घंटों के अंदर यहां दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि जहां एक हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है तो दूसरी हत्या की घटना से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2023 8:19 AM

पटना से सटे बिहटा में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पिछले 48 घंटों के अंदर यहां दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि जहां एक हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है तो दूसरी हत्या की घटना से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के मीठापुर -यमुनापुर नहर मार्ग के सूर्य मंदिर के पास शनिवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधी ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से तीन खोखा को बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

बीच सड़क पर रखी थी युवक की लाश

बताया जा रहा है कि देर रात कुछ लोग अपनी कार से मीठापुर यमनापुर नहर मार्ग से घर जा रहे थे. उसी समय उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति बीच सड़क पर पड़ा है. जब वो युवक के पास गए तो देखा कि वो खून से लथपथ था. पहले उन्हें लगा कि किसी गाड़ी से टक्कर हुई है. फिर उन्हें जमीन पर गिरा खोखा दिखा. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. इसके बाद, पुलिस की टीम और पंचायत के मुखिया अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.

युवक के पास नहीं मिला कोई पहचान पत्र: थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि सूचना मिली की बिहटा थानाक्षेत्र के मीठापुर – यमुनापुर नहर मार्ग के सूर्य मंदिर के पास 20 से 25 उम्र के एक युवक की गोली मारकर हत्या किया गया है. सूचना प्राप्त होने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. शव के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है. वहीं हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. गौरतलब हो कि बीते गुरुवार की देर शाम में बिहटा थानाक्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी एक जमीन कारोबारी रविंद्र प्रसाद की गोली मारकर हत्या उसके घर से कुछ ही दूरी पर कर दी गई. इस हत्या के मामले में अभी तक पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है.

Next Article

Exit mobile version