Bihar Rain Alert: बिहार के 6 जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, होगी झमाझम बारिश, गिरेगा ठनका

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को राज्य के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इन जिलों में बारिश के दौरान कई जगहों पर ठनका भी गिर सकता है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

By Prashant Tiwari | September 26, 2025 4:26 PM

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 6 जिलों में झमाझम बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक अगले दो से तीन घंटे के दौरान गया, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका और मुंगेर के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है. 

बिहार का तापमान

बिहार में तापमान को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. ऐसे में उमस और बढ़ सकेगी. सितंबर का आखिरी हफ्ता बिहार के लिए असमान्य बारिश का रहा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल राज्य में 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसका सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है, क्योंकि खरीफ फसल के लिए अब भी पर्याप्त नमी की जरूरत है.

लौट सकता है मानसून

दरअसल, देश के अधिकतर राज्यों से मानसून की विदाई हो गई है. लेकिन, बिहार में अब तक मानसून की सक्रियता देखी जा रही. मौसम विभाग की माने तो, अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

1 अक्टूबर को बिहार का मौसम

इसके साथ ही आईएमडी के मुताबिक, 1 अक्टूबर को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. भारी या अच्छी बारिश होने की संभावना कम है. इसके अलावा दक्षिण बिहार के भी कुछ जिलों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. फिलहाल बिहार में 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है. यह आंकड़ा पिछले साल 19 प्रतिशत और 2023 में 23 प्रतिशत थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में डेढ़ दर्जन मौजूदा विधायकों का टिकट काटेगी BJP! अमित शाह की बैठक में लगेगी मुहर