Bihar: कुछ देर में इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार, चुने गए विधायक दल के नेता

Bihar News: बुधवार को बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुए एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया. विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने एक साथ मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर सहमति जताई.

By Prashant Tiwari | November 19, 2025 3:58 PM

NDA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का नेता चुना गया. बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम का समर्थन किया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार कुछ देर में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पास जाकर अपना इस्तीफा सौपेंगे.

सम्राट चौधरी ने रखा था नाम का प्रस्ताव

बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी ने सीएम पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका NDA के विधायकों ने समर्थन किया. बिहार विधानसभा में एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री की पद शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान मुऱख्यमंत्री के साथ 20 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी, गृहमंत्री समेत आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें Bihar Cabinet: 20 नवंबर को 20 मंत्री के साथ 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, भाजपा से ये नाम आगे: