नीतीश कुमार की पार्टी JDU का तेजस्वी यादव पर अटैक, कहा – ‘AC सोफा पर बैठकर Tweet करें राजद नेता’

Bihar News in hindi: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच बिहार की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सीएम बनाने की मांग पर जेडीयू ने कड़ा प्रहार किया है. जेडीयू ने कहा है कि तेजस्वी सीएम नहीं, पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं. बता दें कि वर्चुअल मीटिंग कै दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से सीएम पद छोड़ देने की मांग की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 2:18 PM

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच बिहार की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सीएम बनाने की मांग पर जेडीयू ने कड़ा प्रहार किया है. जेडीयू ने कहा है कि तेजस्वी सीएम नहीं, पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं. बता दें कि वर्चुअल मीटिंग कै दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से सीएम पद छोड़ देने की मांग की थी.

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर कहा, ‘काम देखना है तो वर्चुअल नही एक्चुअल देखने बिहार आइए तेजस्वी जी. सपना बिहार के मुख्यमंत्री बनने का और रहना दिल्ली में. कहीं प्रधानमंत्री का तो नही सोच लिए है.? खैर सपने देखने का अधिकार थोड़े ना कोई छीन सकता है. 46 एसी में सोफे पर लेटकर खेलते रहिए बिहार सरकार (Bihar Government) के खिलाफ ट्वीट-ट्वीट.

मंडल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘विधायक निधि जनता के सहूलियत और कोरोना से लड़ने के लिए लिया गया है विधायक जी. अब आपके जैसे विधायक को क्या करना जो हर आपदा में अपना विधानसभा तो छोड़िए बिहार ही छोड़ कर भाग जाता है.लोग भगोड़ा कहे, लापता कहे या रणछोड़, आपको क्या फर्क पड़ता है. ट्वीट और मजे कीजिए दिल्ली में बैठकर.’

तेजस्वी ने की थी ये मांग- बताते चलें कि नेता प्रतिपक्ष ने एक वर्चुअल मीटिंग में नीतीश सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि नीतीश जी कुर्सी छोड़ दीजिए और हमें दीजिए. हम आपको दिखाते हैं कि राज्य कैसे चलाया जाता है. राजद नेता ने अटैक करते हुए कहा कि बिहार में चोर दरवाजे से सरकार बनाई गई है.

Also Read: ‘कंगना फर्जी झांसी की रानी’, Kangana Ranaut के नाइजीरिया वाले बयान पर लालू यादव की बेटी ने किया अटैक

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version