‘वक्फ में संशोधन की जरूरत’, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने क्यों कही ये बात

बिहार : वक्फ संशोधन विधेयक पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की प्रतिक्रिया सामने आई है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ में कई समस्याएं हैं. इसका निदान होना चाहिए. इतनी बड़ी प्रॉपर्टी है और गरीब आदमी को कोई मदद नहीं मिल रही.

By Prashant Tiwari | April 2, 2025 8:43 PM

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने वक्फ कानून में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “जब मैं मंत्री था, तब मेरे पास वक्फ विभाग था. 90 फीसदी से ज्यादा मुकदमे हैं. क्या इसमें कोई चैरिटेबल ट्रस्ट का काम हो रहा है, कोई अनाथालय, कोई विश्वविद्यालय या कोई धर्मार्थ का कार्य हो रहा है? आज जहां 90 फीसदी मुकदमे हैं, वहां कोई काम भी नहीं हो रहा है. इसका फायदा बड़े लोगों को हो रहा है. इसमें सुधार की जरूरत है.”

वक्फ में कई समस्याएं हैं : आरिफ मोहम्मद खान 

उन्होंने कहा, “मैं इसकी गहराई में नहीं जाऊंगा. लेकिन, मैं सरकार में मंत्री रहा. आपको देखना चाहिए कि मथुरा में वक्फ की संपत्ति है, वहां क्या कोई चैरिटी ऑर्गनाइज कर रहे हैं. अगर अपनी जमीन अल्लाह को दान कर दी है, तो उसका उपयोग सबसे पहले गरीबों के लिए होना चाहिए. वक्फ में कई समस्याएं हैं. इसका निदान होना चाहिए. इतनी बड़ी प्रॉपर्टी है और गरीब आदमी को कोई मदद नहीं मिल रही. मैं राज्यपाल हूं. इस कारण मैं विपक्ष पर कुछ नहीं कहूंगा. मैं अपनी राय दे रहा हूं. यह वाकया मैंने उस समय का बताया, जब मैं मंत्री था. मेरे पास यह विभाग रहा है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आज वक्फ पर बड़े लोगों का कब्जा : राज्यपाल

उन्होंने कहा कि वह किसी राजनेता के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे, लेकिन उनकी निजी राय है कि इसमें मुकदमेबाजी से निजात मिलनी चाहिए. वक्फ की संपत्ति का इस्तेमाल गरीब आदमी के लिए होना चाहिए. आज वक्फ पर कब्जा बड़े लोगों का है, जबकि इसका फायदा गरीबों को मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Patna Railway Station Net Worth : बिहार का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन है पटना जंक्शन, करोड़ों नहीं अरबों में है मुनाफा

इसे भी पढ़ें : प्यार को नहीं दे पाए मुक्कमल अंजाम तो मौत को लगाया गले, कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश