रैली में शामिल होने के लिए पटना जायेंगे भाकपा माले के कार्यकर्ता

NAWADA NEWS.वोटर अधिकार यात्रा एक सितंबर को पटना गांधी मैदान में समाप्त होगी.

By VISHAL KUMAR | August 30, 2025 6:31 PM

नारदीगंज.

वोटर अधिकार यात्रा एक सितंबर को पटना गांधी मैदान में समाप्त होगी. इसकी तैयारी के लिए भाकपा माले की दुर्गापुर, आदमपुर, भागलपुर, बीकु के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. 31 अगस्त को शाम में नारदीगंज के कार्यकर्ता राजगीर से पटना जायगें. वहीं रामे, भलूआ के कार्यकर्ता नवादा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. 31 अगस्त को ही और नवादा से भी पांच बजे शाम तक कार्यकर्ता नवादा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से पटना गांधी मैदान जायेंगे. बैठक में उपस्थित प्रेम पासवान, रहिस मांझी, बादल कुमार, नवलेश कुमार, बातों देवी, शान्ति देवी, रूणा देवी, लखिया देवी, सोनी देवी, रामे से लाटो मांझी, ब्रह्मदेव मांझी, चंदेश्वर मांझी, बेदमिया देवी, रूबी देवी, रामचंद्र मांझी, प्रदेशी मांझी आदिथे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है