बिस्कोमान गोदाम में घुसा बारिश का पानी, रखा उर्वरक हुआ नष्ट

NAWADA NEWS.मूसलधार बारिश के कारण बिस्कोमान गोदाम में एक से डेढ़ फीट तक पानी घुस गया, जिससे किसानों के लिए रखा गया उर्वरक खराब हो गया. गोदाम के सह प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि रातभर की बारिश से गोदाम परिसर जलमग्न हो गया है और पानी के संपर्क में आने से उर्वरक नष्ट हो चुका है.

By VISHAL KUMAR | July 28, 2025 6:47 PM

नवादा कार्यालय.

मूसलधार बारिश के कारण बिस्कोमान गोदाम में एक से डेढ़ फीट तक पानी घुस गया, जिससे किसानों के लिए रखा गया उर्वरक खराब हो गया. गोदाम के सह प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि रातभर की बारिश से गोदाम परिसर जलमग्न हो गया है और पानी के संपर्क में आने से उर्वरक नष्ट हो चुका है. उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है कि कितना उर्वरक बचा है और कितना खराब हुआ है. सुबह से ही मजदूरों की मदद से पानी निकालने की कोशिशें जारी रही. लेकिन, देर शाम तक गोदाम में पानी जमा था. गौरतलब है कि गीले उर्वरक खेती के लायक नहीं रहता, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है