झौर गांव से उत्तराखंड पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार
NAWADA NEWS.शुक्रवार की रात उत्तराखंड के रुद्र प्रताप थाने की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के कोंचगांव पंचायत स्थित झौर गांव से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.
वारिसलीगंज.शुक्रवार की रात उत्तराखंड के रुद्र प्रताप थाने की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के कोंचगांव पंचायत स्थित झौर गांव से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियरी गांव निवासी रंजीत प्रसाद के पुत्र आकर्षण कुमार के रूप में की गयी. वारिसलीगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. साइबर ठग की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठग ने एक लाख 91 हजार रुपये की ठगी की है. गिरफ्तार ठग ग्रुप चलाता है और यह उस ग्रुप का लीडर है. गिरफ्तार साइबर ठग आकर्षण को उत्तराखंड पुलिस अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
