जिले के दो स्टेट हाइवे बनेंगे एनएच
मंजहवे-गोविंदपुर स्टेट हाइवे 103 को नेशनल हाइवे में बदला जायेगा
मंजहवे-गोविंदपुर स्टेट हाइवे 103 को नेशनल हाइवे में बदला जायेगा
प्रतिनिधि,
मेसकौर.
मेसकौर, नरहट, अकबरपुर और गोविंदपुर प्रखंड को जोड़ने वाला स्टेट हाइवे 103 जल्द ही एनएच बनने वाला है. इस मार्ग से जिले के चार प्रखंडों के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. विगत माह पूर्व पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता व अन्य पदाधिकारियों के साथ विमर्श के दौरान 38 राज्य उच्च पथों को राष्ट्रीय उच्च पथों में उन्नयन के संबंध में प्राथमिक सहमति बनी थी. इस कारण राज्य उच्च पथों को राष्ट्रीय उच्च पथों में उन्नयन करने के लिए अविलंब अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा गया था. इसके बाद विभाग ने मुख्य अभियंताओं को पत्र भेजकर राज्य पथों को राष्ट्रीय उच्च पथों में उन्नयन करने से संबंधित अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है़ राष्ट्रीय उच्च पथ में शामिल होने से उक्त सड़कों के विकास कार्य के लिए अधिक राशि मिलने लगेगी़ साथ ही सड़क की चौड़ाई बढ़कर दो से चार लेन हो जायेगी.स्टेट हाइवे से नेशनल हाइवे में उन्नयन होने वाली एसएच 103 सड़क वर्तमान समय में दो लेन की है. नेशनल हाइवे में उन्नयन होते ही ये सभी फोरलेन की सड़कें हो जायेंगी. नवादा जिले की दो प्रमुख सड़कों को भी इसमें शामिल किया गया है, जिसमें पहली है मंजहवे-गोविंदपुर एसएच 103 सड़क, जो 46 किलोमीटर लंबा होने के साथ गया जी, नवादा एवं गिरिडीह जिले को भी जोड़ती है. दूसरी है नवादा-जमुई को जोड़ने वाली एसएच कादिरगंज-सोनो सड़क.
क्या कहते हैं अभियंताइस संबंध में नवादा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विगत दिनों वीसी में चर्चा हुई थी. लिखित कार्यालय में आने के साथ ही कागजी तैयारी जल्द ही पूरी कर ली जायेगी. नवादा जिले के दो स्टेट हाइवे का नेशनल हाइवे में उन्नयन होगा. एक नवादा-जमुई को जोड़ने वाला कादरीगंज-सोनो रोड एवं दूसरा नवादा जिले के मनझौ-गोविंदपुर रोड को नेशनल हाईवे बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
