सिरदला में डायरिया से दो लोग हुए पीड़ित, पीएचसी में भर्ती

NAWADA NEWS.सिरदला प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. गुरुवार को दो लोग डायरिया से पीड़ित हो गये, जिन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया.

By VISHAL KUMAR | August 28, 2025 8:42 PM

सिरदला.

सिरदला प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. गुरुवार को दो लोग डायरिया से पीड़ित हो गये, जिन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया. पीड़ितों की पहचान बभनी नगमा गांव निवासी सुलेखा कुमारी व इस्माइलपुर गांव निवासी रेखा देवी के रूप में हुई है. दोनों मरीजों का इलाज पीएचसी में तैनात चिकित्सक जनार्दन कुमार ने किया. परिजनों ने बताया कि इलाज के बाद दोनों पीड़ितों की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. इस दौरान डॉ जनार्दन कुमार ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि डायरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, उबला या शुद्ध पानी ही पिये व बासी भोजन से परहेज करें. डॉ ने ग्रामीणों को किसी भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है