नीमडीह आहर में डूबने से दो लड़कों की मौत
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शवों को आहर से बाहर निकाला
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शवों को आहर से बाहर निकाला प्रतिनिधि, कौआकोल. प्रखंड अंतर्गत रूपौ थाना क्षेत्र की नावाडीह पंचायत के नीमडीह गांव की आहर में मंगलवार को डूबकर दो लड़कों की दर्दनाक मौत हो गयी है. दोनों बच्चों की पहचान नावाडीह गांव निवासी आफताब अंसारी के लगभग 10 वर्षीय पुत्र रहमत अली उर्फ रहमत रजा और हबीब खान उर्फ हबू अंसारी के 11 वर्षीय पुत्र कैयान अंसारी उर्फ दुलारू के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे गांव के ही विद्यालय में पढ़ने गये थे. वहां से दोनों गांव स्थित नीमडीह आहर में नहाने चला गये, जहां अधिक गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को आहर से बाहर निकाला है. मृतकों के घर व गांव में कोहराम मच गया है. मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं, सूचना के बाद कौआकोल सीओ मनीष कुमार के निर्देश पर स्थानीय रूपौ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
