कौआकोल जेपी आश्रम में महिलाओं को दिया जा रहा प्रगति प्रशिक्षण
कौआकोल जेपी आश्रम में महिलाओं को दिया जा रहा प्रगति प्रशिक्षण
14 से 29 वर्ष की महिलाओं को प्रगति प्रशिक्षण में किया गया शामिल
प्रतिनिधि, कौआकोल.
प्रखंड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा में मंगलवार से सुदूरवर्ती क्षेत्र के 14 वर्ष की बालिकाओं एवं 29 वर्ष की ग्रामीण महिलाओं के लिए 10वीं की परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रगति प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने बताया कि एडुवकेट गर्ल्स की वित्तीय सहायता से ग्राम निर्माण मंडल, सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा की ओर से प्रगति परियोजना का संचालन वर्ष 2024-2025 से किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत 14 से 29 वर्ष की 1276 ड्रॉप आउट बालिकाओं को कैंप तक पहुंचाकर बीबीओएसइ के माध्यम से दसवीं की परीक्षा लिखने के लिए तैयारी करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2025-2026 के लिए भी प्रगति परियोजना के संचालन की स्वीकृति संस्था को मिली है, जिसके लिए दिनांक 12 से 14 अगस्त 2025 तक कार्यकर्ताओं का मोबिलाइजेशन फेज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में कौआकोल व रोह प्रखंड की 30 महिलाएं शामिल हुई हैं. प्रशिक्षण में एजुकेट गर्ल्स से पूर्णिमा, प्रतीक एवं प्रकाश, ग्राम निर्माण मंडल से सूचिता तिर्की, शशि, विवेक, धीरेंद्र कुमार मन्नू, राजीव रंजन, कल्पना आदि ने मोबिलाइजेशन के विभिन्न चरणों के बारे में प्रतिभागियों की समझ को विकसित किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
