सिरदला में चोरों का तांडव: एक ही रात में तीन घरों पर धावा

लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी

By VISHAL KUMAR | August 5, 2025 7:46 PM

लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी

डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम जांच में जुटी

सिरदला/नवादा कार्यालय.

जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के कुशाहन गांव में सोमवार की रात चोरों ने तांडव मचाया. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. चोरों ने एक ही रात में गांव के तीन बंद घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये मूल्य के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर टूटी कुंडियों और बिखरे सामान पर पड़ी, तो गांव में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसियों ने तत्काल पीड़ित मालिकों को सूचना दी.बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच पप्पू कुमार शर्मा, डॉ उमेश कुमार और अनिल प्रसाद के घर में चोरी हुई है. सभी घर बंद थे, क्योंकि घर के सदस्य बाहर थे. यही वजह रही कि चोरों को वारदात को अंजाम देने में कोई रुकावट नहीं आयी. इस घटना की सूचना मिलते ही पीड़ितों ने सिरदला थाना पुलिस और डायल 112 को शिकायत दी.

मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने थानाध्यक्ष मोहन कुमार को सूचित किया. थानाध्यक्ष खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर वैज्ञानिक जांच शुरू करायी. बताया जा रहा है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आये थे. उन्होंने तीनों घरों के ताले तोड़े, कीमती सामान और नकदी समेटी और फरार हो गये.

पुलिस कर रही जांच

मौके से जुटाये गये साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. तीनों पीड़ितों ने एक संयुक्त आवेदन में अपनी शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर सिरदला थाना पुलिस ने कांड दर्ज कर मामले की तफ्तीश तेज कर दी है. गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग डरे-सहमे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है