हाइवे पर घोड़े को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, डीएम की पहल पर हुआ इलाज

Nawada news. रफ्तार के कहर से गाड़ी सवार ही नहीं, बल्कि कई बार बेजुबान जानवर भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. सोमवार को एनएच पर सद्भावना चौक के पास अज्ञात बालू लदे ट्रैक्टर ने रोड पर टहल रहे एक घोड़े को टक्कर मार दी.

By VISHAL KUMAR | August 25, 2025 5:25 PM

सद्भावना चौक के पास एनएच पर हुई घटना, बेजुबान को बचाने का प्रयास फोटो- घायल घोड़े का इलाज करते पशु चिकित्सक. नवादा कार्यालय. रफ्तार के कहर से गाड़ी सवार ही नहीं, बल्कि कई बार बेजुबान जानवर भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. सोमवार को एनएच पर सद्भावना चौक के पास अज्ञात बालू लदे ट्रैक्टर ने रोड पर टहल रहे एक घोड़े को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि घोड़ा जीवन-मौत के बीच संघर्ष करने लगा. इस घटना के बाद घायल घोड़े पर डीएम रवि प्रकाश की नजर पड़ गयी. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पशु अस्पताल को दिया. पशु अस्पताल के मूविंग वैन युनिट से राजकीय पशु चिकित्सालय के डॉ अनिल कुमार निर्झर, स्टाफ शिवनंदन प्रसाद, पुरुषोत्तम कुमार, सहयोगी गोरे जी के साथ सद्भावना चौक के पास हाइवे पर बुरी तरह से जख्मी घोड़े का इलाज किया गया. डॉ अनिल कुमार निर्झर ने बताया कि घोड़े के पैर में मल्टीपल फ्रैक्चर है. इसके अलावा पेशाब के रास्ते में भी गंभीर चोटें आयी हैं. इलाज करके घोड़े को स्वस्थ करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है