मंडलकारा नवादा के बंदी बहनों ने बांधी राखी

NAWADA NEWS.मंडल कारा में बंदियों के लिए रक्षाबंधन का आयोजन किया गया. जेल अधीक्षक के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महिला व पुरुष कैदियों ने जेल पहुंचे अपने भाई-बहनों को राखी बांधे.

By VISHAL KUMAR | August 9, 2025 9:39 PM

पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर हरियाली लाने का लिया गया संकल्प

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

मंडल कारा में बंदियों के लिए रक्षाबंधन का आयोजन किया गया. जेल अधीक्षक के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महिला व पुरुष कैदियों ने जेल पहुंचे अपने भाई-बहनों को राखी बांधे. बंदी बहन ने स्वागत गीत गाकर वंदन किया और हैप्पी रक्षाबंधन बोलकर सभी बहनों ने शुभकामनाएं दी और ईश्वर से उनके लिए स्वस्थ और दीर्घायु होने की मंगल कामना की. जेल अधीक्षक ने बताया कि महिला कैदियों ने रंगोली बनाकर अपने वार्ड को सजाया व हस्तनिर्मित लिफाफा में सभी भाइयों को राखी भेजी.

पौधों को बांधा गया रक्षा सूत्र

मंडलकारा के अंदर और आवासीय परिसर में नीम, तुलसी और बेल वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. अधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन हैं और अच्छे पर्यावरण का द्योतक है, इसलिए हम सभी को इसको बचाने का संकल्प लेना चाहिए. अन्य पेड़ों के साथ-साथ औषधीय वृक्ष भी लगाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है