सात दिवसीय विशेष कैंप के अंतिम दिन करायी गयी क्विज प्रतियोगिता

Nawada news. केएलएस कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा 19 अगस्त से चलाया जा रहा विशेष शिविर सोमवार को संपन्न हो गया.

By VISHAL KUMAR | August 25, 2025 4:50 PM

केएलएस कॉलेज में एनएसएस की ओर से कराया गया आयोजन, समापन पर बांटे गये पुरस्कार फोटो- कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व विद्यार्थी. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय केएलएस कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा 19 अगस्त से चलाया जा रहा विशेष शिविर सोमवार को संपन्न हो गया. प्राचार्य डॉ शैलज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश में प्रभारी प्राचार्य डॉ आशीष कुमार कुंडु एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश स्त्नेश के सहयोग से पूरा आयोजन कराया गया. इन सात दिनों में अलग-अलग प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के आयोजन कराये गये. सोमवार को इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वरीय प्राध्यापक डॉ एमजेड शहजादा, डॉ राजीव कुमार, डॉ साधना कुमारी, डॉ अमरनाथ चटर्जी, डॉ सुधाकर उपाध्याय, डॉ अभिषेक आशीष, डॉ मुकेश कुमार, डॉ मनोज कुमार साह, डॉ सरिता कुमारी, प्रो अशोक कुमार गुप्ता, डॉ वाहिद हसन रजा, डॉ पद्म प्रवोध, डॉ अरबिंद कुमार सिंह, डॉ शिवचंद्र कुमार, डॉ सत्येंद्र पासवान, विकास कुमार निराला आदि उपस्थित रहे. मीडिया प्रभारी डॉ अरबिंद कुमार सिंह के अनुसार क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ एमजेड शहजादा, डॉ आशीष कुमार कुंडु, डॉ वाहिद हसन रजा आदि सम्मलित रहे. निर्णायक मंडल द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा डॉ ज्ञान प्रकाश रत्नेश ने की. 2024-28 हिंदी बैच के सोनू कुमार को प्रथम, 2025-29 इतिहास बैच के रवि निशान को द्वितीय, 2025-27 जंतु विज्ञान बैच के रोशन कुमार व 2023-27 हिंदी बैच के नीरज कुमार को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है