परनाडावर थाना पुलिस ने जब्त की 160 लीटर महुआ शराब

NAWADA NEWS.परनाडावर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 160 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की. थानाध्यक्ष नवनीत कुमार के नेतृत्व में गश्ती दल बैरियटाड़ इलाके में सक्रिय था.

By VISHAL KUMAR | August 18, 2025 8:03 PM

प्रतिनिधि, सिरदला

परनाडावर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 160 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की. थानाध्यक्ष नवनीत कुमार के नेतृत्व में गश्ती दल बैरियटाड़ इलाके में सक्रिय था. इसी दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी, जिसमें भारी मात्रा में देसी महुआ शराब जब्त की गयी. शराब बनाने व बेचने में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. बताया गया कि जब पुलिस वहां पहुंची तो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जायेगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है