कैप्शन -थाना परिसर में जब्त हीरो स्प्लेंडर बाइक. प्रतिनिधि, रजौली रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया सेक्टर-बी में बीते शुक्रवार की देर शाम पुलिस की सतर्कता से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. जानकारी के अनुसार रजौली थाने में पदस्थापित एएसआइ सत्यदेव प्रसाद पुलिस बलों के साथ गश्त ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्होंने हरदिया सेक्टर-बी इलाके में एक संदिग्ध युवक को मोटरसाइकिल के साथ आते देखा. लेकिन, युवक की नजर पुलिस वाहन पर पड़ी, तो वह घबरा गया और मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छोड़ी गयी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया और थाना ले आयी. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मोटरसाइकिल चोरी की है. पुलिस ने जब्त मोटरसाइकिल के इंजन और चेचिस नंबर से जांच की, तो उसके मालिक के नाम और पते की जानकारी मिली. मोटरसाइकिल के मालिक वैशाली जिले के सुभाष कुमार से फोन करके पड़ताल की गयी, तो पता चला कि काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस संख्या बीआर31एटी7751 को पटना के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट के समीप से सात जून 2025 को चुराया गया था और उसकी प्राथमिकी चौक थाना कांड संख्या 212/25 में दर्ज है. मोटरसाइकिल मालिक ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कंगन घाट के समीप संध्या में गंगा आरती देखने गये थे. जब वे आरती के बाद लौटे, तो उनके मोटरसाइकिल को अज्ञात लोगों ने चुरा लिया था. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है