बरसात में दलदल बना स्कूल का रास्ता, बच्चों की पढ़ाई पर संकट.

NAWADA NEWS.प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतरिया और मध्य विद्यालय तेतरिया तक पहुंचना इन दिनों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. बारिश के चलते विद्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग कीचड़ और दलदल में तब्दील हो चुका है.

By JAVED NAJAF | August 7, 2025 5:22 PM

तेतरिया विद्यालय तक पहुंचना बनी चुनौती, बच्चों को विद्यालय आने-जाने में होती है परेशानी

प्रतिनिधि, गोविंदपुर

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतरिया और मध्य विद्यालय तेतरिया तक पहुंचना इन दिनों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. बारिश के चलते विद्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग कीचड़ और दलदल में तब्दील हो चुका है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय तक पहुंचने के दो रास्ते हैं. एक सोरहा गांव होकर और दूसरा बनिया विगहा गांव होकर जाता है. लेकिन दोनों ही मार्ग इन दिनों कीचड़ से पूरी तरह भर चुके हैं. छात्र-छात्राओं को रोजाना इसी दलदली रास्ते से होकर स्कूल जाना पड़ता है. कई बार बच्चे फिसलकर गिर भी जाते हैं, जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं और वे मानसिक रूप से भी परेशान हो जाते हैं. स्थिति इतनी खराब है कि कुछ बच्चों ने तो स्कूल आना ही बंद कर दिया है . शिक्षक भी इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं और उन्हें भी प्रतिदिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है . कीचड़ और फिसलन के कारण न सिर्फ समय की बर्बादी हो रही है, बल्कि चोट लगने का खतरा भी बना रहता है .

इन मार्गों की शीघ्र मरम्मत की मांग

विद्यालय प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन मार्गों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो और शिक्षक भी समय पर विद्यालय पहुंच सकें. ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति हर वर्ष बारिश के मौसम में उत्पन्न होती है, लेकिन अब तक इसकी अनदेखी की जाती रही है . यदि संबंधित विभाग द्वारा तेतरिया विद्यालय को जोड़ने वाले दोनों मार्गों की समुचित मरम्मत कर दी जाए, तो बच्चों की उपस्थिति में सुधार होगा और शिक्षा का स्तर भी बेहतर होगा. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र संज्ञान लेने की मांग की है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है