गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा में उमड़ी आस्था

NAWADA NEWS. गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखंड ज्योति के प्राकट्य व माता भगवती के जन्म शताब्दी अवसर पर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है.

By VISHAL KUMAR | August 9, 2025 9:35 PM

प्रतिनिधि, कौआकोल.

गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखंड ज्योति के प्राकट्य व माता भगवती के जन्म शताब्दी अवसर पर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शनिवार को कौआकोल प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के खड़सारी, रुस्तमपुर, करमाटांड़, भंडारी, छबैल, महापुर, बाजितपुर, चिहुटिया, दरावां, भोरमबाग आदि गांवों के गायत्री परिवार से जुड़े ग्रामीण महिला व पुरुष यात्रा में शामिल हुए. गायत्री परिवार से जुड़े सुरेश प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, केदार सिंह, अजय, अमित कुमार, परमेश्वर प्रसाद, रंजन सिंह, अमरेंद्र. दिव्य प्रकाश व रंजीत कुमार आदि ने बताया कि इन यात्राओं का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है