निर्वाचन प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर करें काम : डीएम
विधानसभा निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक
नवादा नगर. शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल संचालन के लिए विभिन्न विषयों पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों व कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सभी पदाधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें. सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें. सभी बूथों का स्वयं जाकर निरीक्षण करें और जिन बूथों पर पानी की व्यवस्था, बिजली का तार, रैंप की स्थिति, शौचालय आदि की व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त कराना सुनिश्चित करेंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जायजा : डीएम ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भी जायजा लिया और पीडब्लूडी मतदाता के बारे में जानकारी ली. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से विधानसभा आम निर्वाचन-2025 से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया. मतदाता जागरूकता पर बल : डीएम ने आदेश दिया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विद्यालयों, सामुदायिक भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर जन जागरूकता अभियान अधिक प्रभावी बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इस बार का लक्ष्य है कि हर योग्य नागरिक मतदान में भाग ले. प्रशासन की प्रतिबद्धता: डीएम ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सफल बनाने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
