स्वतंत्रता दिवस को लेकर विद्यार्थियों में खादी का दिख रहा क्रेज
Nawada news. खादी भारतीय स्वतंत्रता की पहचान बनी हुई है. स्वतंत्रता दिवस का महोत्सव भी इस बार खास है. खादी ग्राम उद्योग के द्वारा विशेष आर्डर के तहत झंडा तैयार किया गया है.
फोटो– खादी भंडार दुकान में झंडा.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयखादी भारतीय स्वतंत्रता की पहचान बनी हुई है. स्वतंत्रता दिवस का महोत्सव भी इस बार खास है. खादी ग्राम उद्योग के द्वारा विशेष आर्डर के तहत झंडा तैयार किया गया है. अलग से बढ़ायी गयी साइज में इस बार झंडा उपलब्ध कराया गया है. खादी बिक्री केंद्र से संबंधित अधिकारी ने कहा कि खादी के झंडे का विशेष क्रेज रहता है. 15 अगस्त को लेकर जिला खादी बिक्री केंद्र में तिरंगे झंडे के विभिन्न साइजों के अलावे इससे जुड़ी अन्य जरूरी सामग्री की भी उपलब्धता हो रही है. खादी भंडार के दुकान मे खादी के तिरंगे के साथ ही खादी के कुर्ता-पायजामा एवं टोपी की डिमांड बढ गयी है. इसके साथ ही बच्चों के लिए बैज, टोपी, बैंड आदि आयटम के होलसेल मार्केट में डिमांड दिखती है.
तिरंगा है आन और शान
तीन रंगो वाला तिरंगा हमारी आन, बान और शान है. देश के आजादी का जश्न मनाने के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला भर में कार्यक्रमों की धूम देखने को मिलती है. सरकारी व प्राइवेट स्तर पर होने वाले आयोजनों के लिए बाजार में सजाने से लेकर पहनावे के लिए कई नये आयटम मिल रहे है. खासकर स्कूली बच्चे खुद को प्रोग्राम के लिए तैयार करने को लेकर अधिक उत्साहित दिखते है. स्कूलों द्वारा दिये गये निर्देशों केा पुरा करने के लिए अभिभावकों के सामने अपनी डिमांड रखते दिख रहे है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष उत्साह दिख रहा है. झंडोत्तोलन के लिए नये खादी के कुर्ता पाजामा के साथ खादी टोपी की डिमाड बढ़ी है. खादी ग्रामोद्योग मंडल के अनुसार, जिले में लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की खरीदारी खादी भंडार की दुकानों से होती है.तीन साइज में है तिरंगा झंडा उपलब्ध
खादी भंडार में स्वतंत्र दिवस को लेकर तीन साइजों मे झंडा उपलब्ध है. सरकारी व नीजी संस्थानों से लेकर प्राइवेट स्तर पर घरों या अन्य स्थानों पर तिरंगा फहराने वालों की पहली पसंद खादी भंडार में बने तिरंगा झंडा ही होता है. सबसे बङे साइज का झंडा 190 गुणे 125 सेंटीमीटर जिसकी कीमत 5 सौ रुपये, 140 गुणे 95 सेंटीमीटर जिसकी कीमत 300 रुपये, 90 गुणे 60 सेंटीमीटर जिसकी कीमत 200 रुपये है. मंझोले आकार के झंडे की डिमांड सबसे अधिक है. झंडे व खादी की बिक्री काफी बढ़ी थी. वर्तमान समय में स्वतंत्र दिवस को लेकर लगभग 5 लाख रुपये से अधिक के खादी प्रोडक्टों की बिक्री होती है. इसमे खादी के कुर्ता, पजामा व टोपी की बिक्री शामिल है. अकेले जिला मुख्यालय मे 5 सौ से अधिक विभिन्न आकार के झंडे व दो हजार के करीब खादी टोपी की बिक्री होती है.खादी के झंडे का हो रहा निर्माण
खादी ग्रामोद्योग के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से झंडे का निर्माण कराया जा रहा है. जिला मंत्री अशोक कुमार ने कहा कि डिमांड को पूरा करने के लिए सभी भंडार केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया गया है. जिला बिक्री केंद्र पर सहायक शिव कुमार महतो, सतीश कुमार व उमा शंकर कुमार सहयोग करते दिखे.क्या कहते हैं दुकानदार
खादी के झंडे व अन्य आयटमों के लिए ग्राहक जुट रहे है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिक्री बढ़ी है. नये युवक-युवतियों में भी खादी को लेकर रुचि जगी है. तिरंगा झंडे की सबसे अधिक डिमांड होती है.जयनारायण जायसवाल, प्रबंधक खादी भंडार नवादाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
