कौआकोल थाने में जब्त महुआ शराब को किया गया नष्ट

NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जब्त की गयी शराब को बुधवार को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत नष्ट कर दिया गया. कौआकोल सीओ मनीष कुमार की मौजूदगी में थाना परिसर में 1100 लीटर महुआ शराब का विनिष्टीकरण किया गया है.

By VISHAL KUMAR | August 27, 2025 10:06 PM

कौआकोल.

थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जब्त की गयी शराब को बुधवार को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत नष्ट कर दिया गया. कौआकोल सीओ मनीष कुमार की मौजूदगी में थाना परिसर में 1100 लीटर महुआ शराब का विनिष्टीकरण किया गया है. यह शराब थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त की गयी थी और इसे साक्ष्य के रूप में संकलित किया गया था. वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद विनिष्टीकरण की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष सरोज कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है