स्कूल के बच्चों ने एमडीएम की क्वालिटी पर उठाए सवाल, कहा- भात- दाल अच्छा नहीं आता
NAWADA NEWS.सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर के बच्चों ने मिड डे मील की खराब क्वालिटी को लेकर शिकायत की है. दरअसल सोमवार को परोसा गये एमडीएम की क्वालिटी अच्छी नहीं थी, जिस पर बच्चों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शिकायत की.
नौनिहालों की थाली से पौष्टिक आहार गायब, बच्चों ने खराब खाने की शिकायत की
प्रधानाध्यापक बोले- 40% बच्चे ही खाते हैं मिड डे मील
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर के बच्चों ने मिड डे मील की खराब क्वालिटी को लेकर शिकायत की है. दरअसल सोमवार को परोसा गये एमडीएम की क्वालिटी अच्छी नहीं थी, जिस पर बच्चों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शिकायत की. बच्चों ने कहा कि भात-दाल अच्छा नहीं आता है. बड़े क्लास के छात्र एमडीएम का खाना खाना पसंद नहीं करते हैं. जबकि सरकार के नये मेनू के अनुसार सोमवार को चावल व मिश्रित दाल तड़का (हरी सब्जीयुक्त), मंगलवार को चावल व आलू-सोयाबीन की सब्जी, बुधवार को चावल व लाल चना का छोला (अल्प मात्रा आलूयुक्त), गुरुवार को चावल व मिश्रित दाल तड़का, शुक्रवार को चावल व लाल चना का छोला व एक संपूर्ण उबला अंडा (अंडा नहीं खाने वालों को मौसमी फल) और शनिवार को खिचड़ी व चोखा दिया जाना है. लेकिन सोमवार को सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर में मिलने वाले खाने की क्वालिटी खराब रही, जिसकी शिकायत बच्चों ने की.खाना एजेंसी से आता है, क्वालिटी काफी खराब होती है
वहीं इस बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में केवल 40% बच्चे ही मिड डे मील खाते हैं. शेष बच्चे खाना खाने से इनकार कर देते हैं. वर्ग पांचवीं से आठवीं के बच्चे खाना पसंद नहीं करते हैं. स्कूल के विद्यार्थी धर्मेंद्र कुमार, विक्रम कुमार, राजू कुमार, गणेश कुमार, संध्या कुमारी, शिवानी कुमारी, सत्यम पूर्णिमा, निक्की कुमारी आदि ने कहा कि खाना एजेंसी से आता है, जिसकी क्वालिटी काफी खराब होती है.क्या कहते हैं अधिकारी
एमडीएम में एजेंसी के खाने की क्वालिटी की अक्सर जांच होती है. यदि सोमवार को खराब खाना परोसा गया है तो इसकी जांच की जायेगी. गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.—मजहर हुसैन, डीपीओ, एमडीएमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
