विद्यालय से एमडीएम के चावल की चोरी

एचएम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

By VISHAL KUMAR | September 29, 2025 5:12 PM

कौआकोल.

प्रखंड की देवनगढ़ पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरमबाग से अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात कमरे का ताला तोड़कर मिड-डे मील में प्रयोग होने वाला 14 बोरा चावल की चोरी कर ली. वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने पुराने ताले की जगह कमरे में नया ताला लगा दिया. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर प्रसाद ने कौआकोल थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय से लगभग सात क्विंटल चावल की चोरी कर ली और पुराने ताले की जगह नया ताला जड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है