जेपी आश्रम में मनायी गयी संत विनोबाभावे की जयंती
NAWADA NEWS.प्रखंड के सोखोदेवरा जेपी आश्रम परिसर स्थित विनोबा पार्क में गुरुवार को संत विनोबाभावे की 130वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
प्रतिनिधि, कौआकोल
प्रखंड के सोखोदेवरा जेपी आश्रम परिसर स्थित विनोबा पार्क में गुरुवार को संत विनोबाभावे की 130वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. वहीं ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि आचार्य विनोबाभावे भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, विचारक, गांधीवादी नेता व अहिंसा के पुजारी थे. उन्होंने भुदान व सर्वोदय समाज की स्थापना की. मौके पर ग्राम निर्माण मंडल के कार्यकर्ता व कर्मी डॉ भारत भूषण शर्मा, सुचिता तिर्की, दिनेश मंडल, मनोज कुमार, धीरेंद्र कुमार मन्नू सहित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कर्मी डॉ जयवंत कुमार सिंह, डॉ शशांक शेखर सिंह, अंगद कुमार, पप्पू कुमार, पिंटू पासवान, श्रवण रविदास आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
