दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बारत ने चलाया लोन वसूली अभियान

NAWADA NEWS.मेसकौर के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बारत के पदाधिकारी व सीतामढ़ी थाना के पुलिस बल ने संयुक्त रुप से नीलाम पत्र वाद न्यायलय से निर्गत बॉडी वारंटियों के घर छापेमारी की.

By VISHAL KUMAR | September 6, 2025 5:18 PM

मेसकौर.

मेसकौर के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बारत के पदाधिकारी व सीतामढ़ी थाना के पुलिस बल ने संयुक्त रुप से नीलाम पत्र वाद न्यायलय से निर्गत बॉडी वारंटियों के घर छापेमारी की. जिसके अंतर्गत सहबाजपुर सराय, बारत व टेकपुर में छापेमारी की गयी. जिला से आये बैंक के सर्टिफिकेट अधिकारी प्रेम कुमार हिमांशु ने बताया कि नीलाम पत्र वाद में संचालित कर्जदारों के विरुद्ध चल रहे केस में त्वरित कार्रवाई की जा रही है. जानबूझकर बैंक का ऋण नहीं चूकता करने वाले देनदारों के विरुद्ध वारंट निकाला जा रहा है. साथ ही सर्टिफिकेट अधिकारी ने बताया कि 13 सितंबर को नवादा में राष्ट्रीय लोक अदालत में देनदारों की सुनवाई की जानी है. उन्होंने ने सभी कर्जदारों के अपील की है कि वे लोक अदालत में जाकर अपने लोन का निपटारा जरूर करवाएं और कानूनी कार्रवाई से बचें. लोक अदालत में कर्जदारों को बैंक ब्याज में रियायतें भी दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है