नवादा में आज होगा खेल सम्मान समारोह

NAWADA NEWS.खेल सम्मान समारोह 2025 का आयोजन आठ सितंबर सोमवार को होटल बुद्ध रीजेंसी में किया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक गुलशन कुमार ने जानकारी दी. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, खेल को बढ़ावा देने वाले सहयोगी और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.

By VISHAL KUMAR | September 7, 2025 6:00 PM

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान

प्रतिनिधि, नवादा नगर

खेल सम्मान समारोह 2025 का आयोजन आठ सितंबर सोमवार को होटल बुद्ध रीजेंसी में किया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक गुलशन कुमार ने जानकारी दी. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, खेल को बढ़ावा देने वाले सहयोगी और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह शामिल होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जमुई विधायक व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रेयशी सिंह, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू, विधायक अरुणा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा डॉ. सीमा शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आनंद गौरव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन को सफल बनाने में अभिजीत सिन्हा, तेजस सिन्हा, अजित शंकर, एके गुरु, रौशन आर्य और संदीप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. यह समारोह खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है