गोवर्द्धन मंदिर में श्रावण पूर्णिमा पर विशेष पूजा व अनुष्ठान
NAWADA NEWS.नगर के प्रतिष्ठित गोवर्द्धन मंदिर में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा एवं अनुष्ठान का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नगर के प्रतिष्ठित गोवर्द्धन मंदिर में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा एवं अनुष्ठान का आयोजन किया गया. सावन के अंतीम दिन प्रतिदिन बेलपत्र चढाने वाले भक्तों ने एक माह पूजन के बाद हवण आदि किये. इस दौरान शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. दोपहर बाद से शुरू हुए इस विशेष अनुष्ठान में वेदी पूजन, नवग्रह पूजन, सर्वतोभद्र पूजा, भगवान गोवर्द्धन, श्री हनुमान व भगवान शिव का अभिषेक किया गया. मंत्र गोवर्द्धन परिसर देर शाम तक गूंजता रहा. मुख्य आचार्य पंडित विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में समस्त कर्मकांड शास्त्रीय विधान के तहत किये गये. इस आयोजन में नवादा विधायक विभा देवी भी उपस्थित हुईं और मंदिर में माथा टेक कर नवादावासियों के सुख समृद्धि की कामना की. मुख्य यजमान सुरेंद्र यादव ने अपनी पत्नी के साथ उपवास रखकर सभी पूजा विधान को संपन्न किया. मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के निर्देश पर इस मंदिर में प्रत्येक माह के पूर्णिमा को नियमित रूप से विशेष अनुष्ठान होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
