घर लौट रहे युवक से छिनतई

छह पर प्राथमिकी दर्ज

By VISHAL KUMAR | August 22, 2025 8:30 PM

छह पर प्राथमिकी दर्ज नवादा कार्यालय. जिले में अपराधियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर मुहल्ला निवासी एक युवक से मारपीट कर नकदी छीन लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित द्वारा नगर थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, सोमवार की देर शाम वह रोज़ाना की तरह काम करके घर लौट रहा था. इसी बीच सद्भावना चौक दांगी टोला निवासी शिबू सिंह का पुत्र सिद्धनाथ कुमार अपने चार-पांच साथियों के साथ रास्ते में आ धमका. पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की, फिर उसे घेरकर बेरहमी से पीटा. इस दौरान आरोपित ने उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपये छीन लिये और धमकाते हुए फरार हो गये. वारदात के बाद पीड़ित किसी तरह खुद को संभालते हुए सीधे नगर थाना पहुंचा और पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी. थाने में दी गयी तहरीर में पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि शहर की सड़कों पर अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और आये दिन होने वाली वारदातें सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है